followers

सोमवार, 24 मई 2010

बाघ के प्रति


सिर्फ १४११ बचे हैं !!!
एक विज्ञापन ......
छुपा है ...आने वाली कई कहानियो का राज ॥
कभी जंगलों में जिसका गर्जन
बिजली की चमक जैसे कौंधती थी ॥
वही जंगल का राजा ....
आज मिमियाकर अपना जीवन मांग रहा है ॥

२३ टाइगर रिजर्व के बाद भी ....
क्या हमारे बच्चे ...
बाघ की कहानियां सुनेगे ....
डायनासोर की कहानियो की तरह ॥

इंसान का
बाघ बनकर .....
किसी का गला घोंट देना
सदियों की परम्परा है ॥
पर आज ... सचमुच
बाघ का ही गला घोंट दिया हमने ...

कारण ....
अवैध शिकार ..
फ़ूड चैन में असंतुलन..
जंगलो में उसके आहार में कमी ॥
मैं नहीं जानता...
करोडो खर्च के वावजूद
आखिर ऐसा क्यों ??
क्या वन्य प्रेमियों के
लम्बे लम्बे लेख
एक छलावा था ..............
बाघ बचाने के नाम पर
अब तक हुए प्रयास जनता को
दिग्भ्रमित करने के लिए थे ॥


वेज्ञानिकों ने जब
मानव कोलोन बना ही लिया है ....
तो वे ...क्यों नहीं बना रहे
बाघ का कोलोन ??

बाघ को बचाओ ... मेरे दोस्त !
जब बाघ ही नहीं बचेगा ...तो
उसके जैसा
बनने का दंभ
हम कैसे भरेगे ??

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मेरे बारे में